श्रावण मास की पावन बेला में शहर के रानी बाजार स्थित पंचमुखा हनुमान मंदिर में आज रात्रि एक भव्य संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पंचमुखा सेवा संस्थान परिवार के तत्वावधान में ईशानाथ मंडल के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 8:00 बजे से होगा, जिसमें श्री पंचमुखा हनुमान जी महाराज के चरणों में श्रद्धा, भक्ति और संकीर्तन की अनुपम प्रस्तुति दी जाएगी। भक्तों के लिए यह संध्या भक्ति-भाव, भजन और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहने वाली है।
संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन श्रावण मास के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जब भगवान शिव और उनके परम भक्त श्री हनुमान जी की उपासना का विशेष महत्व होता है।
भक्ति की इस संध्या में, भावों की गंगा बहेगी और मन भक्तिरस में भीग जाएंगे।
ऐसी ही आस्था के साथ श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे।
पंचमुखा सेवा संस्थान परिवार की ओर से समस्त श्रद्धालुजनों को सादर आमंत्रित किया गया है। संस्था ने अपील की है कि अधिकाधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में पधारें और इस दिव्य अवसर का लाभ लें।