महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज एक शिक्षक एक वृक्ष के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल के सदस्य डॉ ग्यारसी लाल जी जाट एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा पश्चिम प्रांत के संयोजक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संगठन के सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफेसर शशिकांत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी, विभाग सहसंयोजक प्रो हेमेंद्र अरोड़ा, इकाई सचिव डॉ॰ राधा सोलंकी तथा वरिष्ठ संकाय सदस्या प्रो इंदिरा गोस्वामी, एनएसएस एवं एनसीसी के पदाधिकारी एवं छात्राओं आदि ने महाविद्यालय में विगत 3 दिनों में लगभग 100 पौधों का आरोपण किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने शादी के तीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में तीस फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये।
प्रोफेसर जाट ने सभी से वृक्ष लगाने के साथ ही इनकी देखभाल को भी आवश्यक बताया तथा ईश्वर से इन वृक्षों की वृद्धि की कामना की।