सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिये सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर आगे दिनांक 21 अगस्त 2025 से 24 अगस्त 2025 तक करने का निर्णय लिया गया
शिविर में पैदल यात्रियों हेतु मेडिकल, शीतल जल, चाय, शिकंजी ,नाश्ता, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की जाएगी
मीटिंग में भंवर जी लखेश्वर ने सेवा हेतु स्थान एवं श्री जोगेंद्र जी ढाका ने पानी टैंकर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया
मीटिंग में मुकेश अमन रितिक प्रकाश शर्मा जगदीश रमेश,प्रहलाद,
अरुण,चंद्रशेखर, वरुण,राहुल,
मनोज,राम, भरत,नारायण,
सौरभ,अभिषेक,आशीष,हीरालाल
,चतर्भुज,युवराज,
नफीस,कैलाश कविया,राजेश दया,अकरम,
नवरत्न सेनी,आलोक,
गोकुल,गजेंद्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।