बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दिनदहाड़े हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एडीशन एसपी शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में व्यास कॉलोनी, कोटगेट और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस टीम द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार प्रकरण में मुख्य आरोपी आदतन बदमाश बिष्णु बांगुड़ा व उसे शरण देना वाला साथी को गिरफ्तार किया है। साथ ही हार्डकोर अपराधी गोपाल जाखड़ को गिरफ्तार किया है, जो हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर कई संगीन प्रकरण दर्ज है। वहीं कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि मोदी को पिस्टल सहित दबोचा है। इस पूरी कार्रवाई में आईपीएस विशाल जांगिड़, सीओ सिटी श्रवणदास संत व डीएसटी टीम शामिल रही।