बीकानेर। बीकानेर पुलिस की साइबर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में साइबर थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गयी है। साइबर टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य धर्माराम निवासी नोखा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ठगी की रकम को अपने अकाउंट में डालकर चैक विड्रोल करता व लोगों को दस प्रतिशत के हिसाब से कमीशन लेकर अकाउंट में फ्रोड़ के पैसे डालकर अलग-अलग शाखाओं में विड्रोल करवाता था। थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि पूर्व में आरोपी ने ही परिवाद दिया था और अपने साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।
ऐसे करते थे ठगी- पुलिस के अनुसार साइबर गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों व जिलों में बैठे साईबर फ्रॉड से राशि काम में लेते है। दो साथियों के साथ मिलकर लोगो से ठगी की 10 प्रतिशत कमीशन पर लिए अकाउंट में अलग-अलग राज्यों में लोगों के साथ फ्रॉड राशि को कमीशन पर लिए खातों में डालकर विड्राल करते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को डिजीटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके है और खुद पुलिसकर्मी बनकर ठगी करते थे।