बीकानेर। बीकानेर की छात्र राजनीति और जनसेवा से जुड़े एक सक्रिय चेहरे प्रफुल्ल हटीला को NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की अनुशंसा पर की गई है।
प्रफुल्ल हटीला बीकानेर नगर निगम के वार्ड संख्या 71 से पार्षद भी रह चुके हैं और शहर के युवा पार्षदों में अग्रणी माने जाते हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने वार्ड में कई विकास कार्य करवाए और क्षेत्र की जनता के बीच लगातार सक्रिय बने रहे।
हटीला ने बीकानेर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर आवाज उठाई और विभिन्न सामाजिक एवं नागरिक हितों के लिए लगातार संघर्ष किया। छात्र राजनीति से लेकर नगर स्तर की समस्याओं तक, उन्होंने हमेशा नेतृत्वकारी भूमिका निभाई।
उनकी इस नियुक्ति पर बीकानेर के युवाओं, समर्थकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और NSUI में उनके योगदान को सराहा। यह माना जा रहा है कि उनके अनुभव और सक्रियता से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।