बीकानेर। कोड़मदेसर नहर में बीती रात को दो शव मिलने की ह्दय विदारक खबर के बाद दोनो मृतकों की पहचान भी हो गयी है। घटना मंगलवार देर शाम को गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के कोड़मदेसर नहर की है। जहां पर नहर किनारे तीन जोड़ी जूते, बाइक, मोबाइल मिले। ग्रामीण में फोन में रिंगटोन सुनी तो उसने फोन उठाकर सामने वाले को सारी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीमें और गोताखोर मौके पर पहुंचे और जूतों की निशानदेही सर्च अभियान चलाया गया। जहां पर देर रात को शहर के दो नवयुवकों के शव मिले। वहीं एक अन्य युवक के भी डूबने की आशंका में तलाश की जा रही है।गजनेर थानाधिकारी चन्द्रजीतसिंह भाटी ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे दो युवकों के शव बरामद हो गए, जिनकी पहचान राम व्यास, भाटों का बास निवासी कर्ण के रूप में हुई। मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
आंशका जतायी जा रही है कि तीनों कोडमदेसर दर्शन करने गए थे। आशंका है कि मंदिर में दर्शन करने के बाद नहर में नहाने के लिए उतरे हों और हादसे हो गया।