जिले के श्री कोलायत तालाब में एक युवक का शव मिलने की खबर सामने आई है। कपिल मुनी सरोवर के घाट नंबर 50 पर कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर कोलायत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान करने के लिए उसके पास मिले मोबाइल फोन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।