बीकानेर के सदर थाने में पुरानी गिन्नाणी निवासी अन्नपूर्णा पत्नी ओमप्रकाश सिंह ने अजमेर की मीर शाह अली कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामकिशन पंवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अन्नपूर्णा ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी जान-पहचान है और उसने नौ सितंबर को जरूरत पड़ने पर 4 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन अब वह राशि लौटाने से साफ इनकार कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।