बीकानेर। डॉक्टर की लापरवाही के चलते विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बनिया में 12 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतका के पति राकेश विश्नोई ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका पत्नी रेणु को डिलीवरी के पश्चात डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही की गयी। जिसके चलते उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गयी और पत्नी को इलाज के लिए पीबीएम रैफर किया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषितक कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।