पूनरासर पैदल यात्रियों की सेवा का सफर लगातार 17 साल से जारी रखने वाली बालाजी सेवा समिति इस वर्ष भी 18वें साल के रूप में अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने जा रही है। समिति द्वारा 28 अगस्त को बालाजी रिसोर्ट के सामने, मरुधर कॉलेज के बाहर विशेष सेवा शिविर लगाया जाएगा। इस सेवा शिविर में पैदल यात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था के साथ-साथ स्पेशल गोलगप्पे और आइसक्रीम भी उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि यात्रियों को राह में राहत और ताजगी मिल सके। इस सेवा शिविर का संचालन व्यवस्थापक आशीष अंनेजा करेंगे, जबकि सहयोग में प्रदीप गहलोत, किशोर खूबलानी, योगेश मूलचंदानी, सुमित अरोड़ा और अन्य सभी मित्रगण शामिल रहेंगे। समिति का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और भक्ति भाव से की जाने वाली सेवा ही उनका उद्देश्य है।