बीकानेर।बीती रात को मजदूरी करने वाले व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना करणी नगर क्षेत्र की है। जहां पर बीती रात को करीब दो बजे के आसपास व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार नेपाल के जनकपुर के रहने वाले शंकर मंडल पुत्र पलटन मंडल उम्र 40 वर्ष ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली
शंकर बीकानेर में मजदूरी के लिए आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के सेवादार पहुंचे और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। सूचना मिलने पर मौ. जुनैद खान, शोएब, राजकुमार खडग़ावत पहुंचे और शव को पीबीएम में पहुंचाने में मदद की।