बीकानेर। आज रविवार सुबह करीब 9:30 बजे कोटेगेट थाना क्षेत्र में पुरानी जेल टंकी के पास निवास पर 48 वर्षीय युवक पवन कुमार पुत्र रामलाल फंदे से झूलता मिला। सूचना पर मौके पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मो. जुनैद खान, सोएब, राजकुमार खड़गावत व अन्य पहुंचे और शव को एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। थाना पुलिस अधिकारी जिले सिंह की निगरानी में डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया।