बीकानेर में 15 सितम्बर से “शहर चलो अभियान-2025”
बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम बीकानेर 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “शहर चलो अभियान-2025” का आयोजन करेगा। इस अभियान के तहत शहर में सफाई-स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट रिपेयर व नई लाइट लगाना, ब्लैक स्पॉट सुधार, पेयजल व्यवस्था, नालों-नालियों की सफाई, सीवरेज समस्या का समाधान, अवैध कब्जों का निस्तारण, विभिन्न योजनाओं (स्टेट योजना, केन्द्र सरकार की योजना, पीएम आवास योजना, एसबीएम 2.0 आदि) से जुड़े आवेदन लेना व समाधान करना शामिल होगा।
इसके लिए नगर निगम बीकानेर ने वार्डवार शिविरों का कार्यक्रम घोषित किया है।
वार्डवार शिविर कार्यक्रम
- दिनांक – 04.09.2025
- वार्ड संख्या: 4, 5, 6, 7, 25, 26, 27, 28, 29, 46, 47
- शिविर स्थल: नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय गंगाशहर
- प्रभारी अधिकारी: श्री राजुसाम जाट, अति प्रशासनिक अधिकारी
- दिनांक – 05.09.2025
- वार्ड संख्या: 8, 30, 31, 32, 33, 48, 50
- शिविर स्थल: सामुदायिक भवन, दक्षिण विस्तार योजना
- प्रभारी अधिकारी: श्री राजुसाम जाट, अति प्रशासनिक अधिकारी
- दिनांक – 06.09.2025
- वार्ड संख्या: 43, 44, 45, 57, 58, 59, 60, 62, 73
- शिविर स्थल: नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, जस्सुसर गेट के अन्दर
- प्रभारी अधिकारी: श्री राजुसाम जाट, अति प्रशासनिक अधिकारी
- दिनांक – 08.09.2025
- वार्ड संख्या: 15, 16, 17, 18, 38, 39, 40, 41, 42, 55
- शिविर स्थल: सामुदायिक भवन, आवासन मण्डल, मुक्त प्रसाद
- प्रभारी अधिकारी: श्री द्वारका प्रसाद, राजस्व अधिकारी
- दिनांक – 09.09.2025
- वार्ड संख्या: 56, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 77
- शिविर स्थल: नगर निगम भण्डार कार्यालय
- प्रभारी अधिकारी: श्री द्वारका प्रसाद, राजस्व अधिकारी
- दिनांक – 10.09.2025
- वार्ड संख्या: 49, 61, 63, 64, 65, 74, 75, 76, 78, 79, 80
- शिविर स्थल: सामुदायिक भवन, त्यागी वाटिका
- प्रभारी अधिकारी: श्री द्वारका प्रसाद, राजस्व अधिकारी
- दिनांक – 11.09.2025
- वार्ड संख्या: 13, 14, 35, 36, 37, 51, 52, 53, 54
- शिविर स्थल: नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर
- प्रभारी अधिकारी: श्रीमती सुमन राठौड़, सचिव
- दिनांक – 12.09.2025
- वार्ड संख्या: 9, 10, 11, 12, 34
- शिविर स्थल: सामुदायिक भवन, सेक्टर 7 जेएनवी कॉलोनी, बीकानेर
- प्रभारी अधिकारी: श्रीमती सुमन राठौड़, सचिव
- दिनांक – 13.09.2025
- वार्ड संख्या: 1, 2, 3, 19, 20, 21, 22, 23, 24
- शिविर स्थल: नगर निगम फायर स्टेशन, मुरलीधर
- प्रभारी अधिकारी: श्रीमती सुमन राठौड़, सचिव
निगम की अपील
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने वार्डों में आयोजित इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएँ और सुझाव दर्ज कराएँ।