बीकानेर। ननिहाल में रह रही 16 वर्षीय नाबालिग को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर पुलिस थाने में नाबालिग के नाना ने इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 वर्षीय दोहिती करीब तीन महीने से उसके घर पर रह रही थी। 6 सितंबर की रात करीब 12 बजे के आसपास इरफान, अपने एक अन्य साथी के सहयोग से नाबालिग को भगाकर ले गया। पुलिस ने नाना की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।