बीकानेर चोर घर-दुकान, गोदाम के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहे हैं। इस बार उन्होंने बीछवाल थाना इलाके क ी इन्द्रा कॉलोनी स्थित पंच मंदिर में सेंधमारी की। इस संबंध में रवि कुमार छंगाणी की ओर से बीछवाल थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, गंगाशहर मुख्य रोड पर स्थित पंच मंदिर में गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति घुसा। मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं पर चढ़े सात चा ंदी के छत्र, चांदी के कड़े, सर्प, चांदी की बांसुरी व यंत्र सहित 30 हजार रुपए चुरा ले गया। वारदात के 12 घंटे बाद ही चोर को पकड़ा बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पंच मंदिर में चोरी की वारदात के 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया है। जूनागढ़ के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले विजय कुमार 30 पुत्र लेबुराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मौज-मस्ती एवं नशे के लिए चोरी की वारदात करना कबूल किया। आरोपी को पकडऩे के लिए उपनिरीक्षक सुशीला के नेतृत्व में सिपाहीरामनिवास, रवि घुमरिया, पवन, लीलुराम एवं भागीरथ की टीम बनाई। टीम ने 50 से अधिक कैमरे खंगाले। कैमरे में आने वाले संदिग्ध युवक की मुखबिरों से पहचान कराई।चोरियां बेलगाम, नशे में खराब हो रही पीढ़ीभाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि जिलेभर में लगातार चोरियां हो रही है। चोरों पर पुलिस नकेल नहीं डाल पा रही है।आपराधिक गतिविधियों में नाबालिग और युवाओं कीसंलिप्तता चिंता की बात है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि युवा पीढ़ी नशे मेंखराब हो रही है। इन्द्रा कॉलोनी के पंच मंदिर में चोरी की वारदात करने वाला युवक भी नशे का आदी है। चोरी के आरोपी विजयको पकडऩे में स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।