बीकानेर, 12 जुलाई 2025: बीकानेर में नशा मुक्त समाज की दिशा में एक अहम पहल के रूप में आगामी 24 जुलाई को आयोजित होने वाली “विशाल नशा मुक्ति जनजागरण पदयात्रा” के पोस्टर का भव्य विमोचन श्रीरामसर स्थित रामसागर कुआं करणी मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर वार्ड 24 के पार्षद मुकेश पंवार और प्रखर समाजसेवी डॉ. कन्हैया कछावा ने संयुक्त रूप से पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्डवासी और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने पदयात्रा में भाग लेकर नशा मुक्ति के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
पार्षद मुकेश पंवार ने बताया कि डॉ. कन्हैया कछावा के नेतृत्व में यह पदयात्रा आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य बीकानेर सहित पूरे क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ जनजागरण फैलाना है। उन्होंने कहा कि समाज को नशे जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त करने के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं और श्रीरामसर के जागरूक नागरिक इस पदयात्रा में अवश्य भाग लेंगे।
वहीं, डॉ. कन्हैया कछावा ने कहा कि यह पदयात्रा सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, जिसका लक्ष्य युवाओं को नशे की गिरफ़्त से बाहर निकालना और समाज को एक सकारात्मक संदेश देना है। यह यात्रा विभिन्न वार्डों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को जोड़ते हुए एक मजबूत जनचेतना का रूप लेगी।
इस मौके पर तुलसीराम जी पंवार, धर्मा पेंटर, केदार जी रामावत, जुगलकिशोर जी पंवार, आकाश सांखला, महावीर जी सोलंकी, अशोक पंवार (बटिस्टा), दिनाराम जी, लोकेश पंवार और राहुल पंवार भी मौजूद रहे। सभी ने इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया और समाज को नशे से मुक्त करने हेतु जागरूकता फैलाने की अपील की।
यह पदयात्रा 24 जुलाई 2025 को सुबह नथुसर गेट से प्रारंभ होकर ऐतिहासिक जूनागढ़ तक पहुंचेगी, जहां समापन सभा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम बीकानेर में नशा मुक्ति के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।