बीकानेर के नोखा में संतोषी चौक पर बड़ा हादसा टल गया। ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी के बैक करते समय 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन के पोल को टक्कर मार दी। यह घटना पार्षद अंकित तोषनीवाल के घर के सामने हुई है । टक्कर से पोल और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए और चिंगारियों के साथ तार सडक़ पर आ गिरे। पोल के जमीन पर गिर जाने से बिजली की आपूर्ति भी तुरंत बंद हो गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पार्षद अंकित तोषनीवाल ने बताया-ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस लाइन को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं। वार्ड पार्षद और निवासियों ने 20 नवंबर 2024 को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर इस लाइन को भूमिगत करने की मांग की थी। जर्जर तारों की समस्या को भी उठाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। इस दौरान पार्षद अंकित तोषनीवाल, रवि रंगा, मधुसुदन तोषनीवाल समेत कई वार्डवासी मौजूद रहे। सभी ने एक बार फिर लाइन को भूमिगत करने की मांग दोहराई। घटना से आसपास के घरों में लगे उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है।