बीकानेर। बीकानेर वाहनों की चोरियों और लूटपाट पर अंकुश लगाने के लिए बीकानेर पुलिस ने नई व्यवस्था शुरू की है। जिसके धीरे-धीरे परिणाम भी आने शुरू हो रहे हैं। बीकानेर यातायात पुलिस ने एक नई रणनीति लागू की है। हर शाम तीन घंटे की विशेष नाकाबंदी की जा रही है। जिसका सीधा असर अपराधों की दर पर पड़ेगा। नियम तोडने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर लाखों का जुर्माना वसूला गया है। अब यह व्यवस्था स्थाई रूप से लागू की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अब हर रोज तीन घंटे की विशेष नाकाबंदी की जा रही है। जो कि शाम के समय होगी। जिसका समय व स्थान एक घंटे पहले ही तय किया जा रहा है। इसमें 50 से ज्यादा पुलिस के जवान, दो जीप और प्रमुख अधिकारीभ्भी शामिल होंगे।
पुलिस ने बीते नौ दिनों में जिन स्थानों पर नाकाबंदी की, उनमें जयपुर रोड बाइपास, खाटूश्याम मंदिर, वैष्णोधाम, जेएनवीसी सर्किल, आंबेडकर सर्किल, म्यूजियम सर्किल, हल्दीराम प्याऊ और मेडिकल कॉलेज चौराहा जैसे पॉइंट शामिल हैं।
यातायात पुलिस ने सड़क किनारे लगने वाले ठेलों और गाडिय़ों से हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए अलग योजना बनाई है। चार मार्गों पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इनमें मेडिकल कॉलेज-आंबेडकर सर्किल पर एसआई, केईएम रोड पर रिकवरी वाहन, जैसलमेर रोड पर बुल-3, जयपुर रोड पर बुल-4 तैनात होंगे। इन मार्गों पर अतिक्रमण की स्थिति में संबंधित अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से जवाबदेह होंगे।
बीते दिनों की गई नाकाबंदी में पुलिस ने 40 बुलेट बाइकों से मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए है। 15 बोलेरो पिकअप से अवैध गाटर जब्त किए गए है साथ ही 70 टैक्सियां सीज की गयी है और 3 हजार बिना हेलमेट के चालान किए गए है। ऐसे में आने वाले दिनों में ये नाकाबंदी कारगार साबित होगी और माना जा रहा है कि अपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी।