शहर के गंगाशहर थाना इलाके में बहनोई ने अपने साले पर धारदार हथियार से हमला किया है। घायल साले दिलीप नाथ को गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञान विद्यि कॉलेज के पास रहने वाले दिलीप नाथ पर उसके बहनोई भोपालगढ़ निवासी दगलनाथ ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। गुरूवार देर शाम को दगलनाथ ने दिलीपनाथ के घर के पास घात लगाकर बैठ गया। जैसे ही दिलीपनाथ घर आया तो उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में दिलीप नाथ के काफी चोटें आई है।