बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर स्थित सेक्टर 4 के 13 नंबर मकान में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की हत्या कर नकदी-जेवरात लूटने की वारदात के लिए हत्यारों ने पहले रेकी करवाई थी। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के पुत्र को यूपी में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।मुक्ताप्रसाद नगर निवासी दंपति गोपाल वर्मा और उनकी प7ी की 13 जुलाई की रात को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और घर रखे नकदी-जेवरात लूट लिए गए थे। वारदात को अंजाम देने से पहले दंपति के घर और उसके आसपास रेकी की गई थी। हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त करमवीर के पुत्र प्रियांशु और उसके साथी दीशू ने 10 जुलाई को रेकी की, आसपास की जानकारी जुटाई और हालात देखे।
पुलिस ने प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल से रेकी के दौरान दंपति के घर और आसपास का बनाया गया वीडियो बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दंपति के घर किराये पर रहे अरुण ओझा, उसकी पत्नी यूपी में गाजियाबाद निवासी प्रिया सिसोदिया, विजय बंसल, रोहित और प्रियांशु को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त प्रिया का पिता करमवीर, उसका साथी सुमित और रेकी करने वाला दीशू फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को घर से लूटे गए जेवरात भी बरामद करने हैं।