बीकानेर। 35 वर्षीय युवक द्वारा ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के रायसर फाटक के पास 25 जुलाई की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता किशनलाल जाट ने रिपोर्ट दी है।परिवादी ने बताया कि उसका 35 वर्षीय बेटा राजेश जो कि मानसिक रूप से परेशान और बीमार था। 25 जुलाई को उसने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।