बीकानेर। बीते दिनों शहर में गौवंश के साथ गलत कार्य करने के बाद अब ग्रामीण अंचल से भी ऐसी ही खबर सामने आयी है। इसको लेकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के फूलासर में 10 अगस्त की बतायी जा रही है। इसको लेकर 14 पीएसडी गोडू निवासी सुरेश कुमार ने फुलासर निवासी राजेश पुत्र भंवरलाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।परिवादी ने बताया कि आरोपी ने गौवंश के साथ गलत कार्य किया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि बीते दिनों भी बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां पर स्थानीय लोगों ने गलत कार्य करने वाले व्यक्ति की पिटाई भी की थी।