धरणीधर मंदिर रोड पर मंगलवार सुबह एक भारी ओवरलोड वाहन ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी, जिससे कई पोल टूटकर गिर गए। एक पोल स्कूटी पर गिर गया और स्कूटी सवार घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना हर्षोलाव तालाब के पास की है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया, उनका आरोप है कि इस मार्ग पर नो एंट्री होने के बावजूद दिन-रात बजरी से भरे भारी ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
लोगों ने पुलिस पर लापरवाही और वाहन चालकों से सांठगांठ के आरोप लगाए, साथ ही कहा कि पुलिस केवल हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई करती है, जबकि असली खतरा इन ओवरलोड वाहनों से है। पहले भी कई हादसों के बाद कुछ समय पुलिस ने सख्ती दिखाई, लेकिन बाद में कार्रवाई ढीली पड़ गई, जिससे भारी वाहन फिर से गुजरने लगे। लोगों ने मांग की है कि नो एंट्री नियम का सख्ती से पालन करवाते हुए भारी वाहनों पर तत्काल और स्थायी रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।