बीकानेर। बीकानेर कलक्टर के सख्त निर्देशों के बाद अब प्रशासन जागा है। बीते दिनों बीकानेर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अतिक्रमण को लेकर सख्त नसीहत दी थी। कलक्टर ने कहा था कि अगर एनएचएआई कार्रवाई नहीं करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिसके बाद प्रशासन जागा है और अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर पीला पंजा चलता हुआ दिखाई दे रहा है।
आज नेशनल हाईवे जैसलमेर सड़क पर पीला पंजा चल रहा है। लगातार निगम और एनएचएआई की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुकानों और घरों के आगे बने अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। टीमों द्वारा दुकानों के आगे बने रैंप, चौकियों सहित अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। बता दे कि कल निगम की टीम ने स्टेशन के सामने से गोगागेट जाने वाली सड़क पर दुकानों के आगे से चौकियां, रैंप को तोड़ा गया था।